To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

इन कारणों से होता है पेट में दर्द, ये घरेलू नुस्खे देंगे तुरंत आराम


पेट में दर्द होना एक आम समस्या है। इससे लगभग सभी व्यक्तियों को जीवन में बार-बार सामना करना पड़ता है। इनके कई अलग अलग काऱण हो सकते है। पेट दर्द के मुख्य कारण कब्ज का होना, ज्यादा गैस बनना, अपच, विषाक्त भोजन सेवन करना आदि हो सकता हैं। यहां पर हम कुछ आसान से उपाय बता रहे है, जिसको करके आप पेट दर्द में आराम प्राप्त कर सकते है।

पेट दर्द के घरेलू उपचार

-अजवाईन को गरम पानी के साथ लेने पर पेट के दर्द में आराम मिलता है।

-पेट दर्द मे हींग बहुत ही लाभकारी है। 5 ग्राम हींग थोडे पानी में पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे नाभी पर और उसके आस पास लगायें फिर क़ुछ देर लेटे रहें। इससे पेट की गैस निकल जायेगी और दर्द में राहत मिलेगी।

-जीरा पेट दर्द मे बहुत ही लाभदायक है। जीरा को तवे पर भून लें। 2-3 ग्राम की मात्रा गरम पानी के साथ दिन में 3-4 बार लें या वैसे ही चबाकर खाये, शीघ्र लाभ प्राप्त होता है।

-10 ग्राम तुलसी का रस पीने से पेट की मरोड़ व दर्द जल्दी ही ठीक होता है।

-त्रिफला का 100 ग्राम चूर्ण में 75 ग्राम चीनी मिला लें। इस चुर्ण का 5 ग्राम की मात्रा में दिन में 2-3 बार पानी के साथ सेवन करें। इससे पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती हैं।

-सूखा अदरक को मुंह में चूसने से पेट दर्द में तुरन्त राहत मिलती है।

-पेट दर्द में पानी में थोडा सा मीठा सोडा डालकर पीने से फ़ायदा होता है।

-बिना दूध की चाय पीने से भी पेट दर्द में आराम मेहसूस होता हैं।

-अजवाईन तवे पर भून लें। इसको काला नमक के साथ मिलाकर 2-3 ग्राम गरम पानी के साथ दिन में 3 बार लेने से पेट के दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।

-एक चम्मच अदरक के रस में 2 चम्मच नींबू का रस और थोडी सी चीनी मिलाकर दिन में 3 बार लेने से भी पेट दर्द में आराम मिलता है।

-किसी भी पेट दर्द में केला खाना लाभकारी होता है। केला एक पोषक आहार होता है। केले का सेवन से पेट दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।

-नींबू के रस में काला नमक, जीरा, अजवाईन चूर्ण मिलाकर दिन में तीन चार बार लेने से पेट दर्द से आराम मिलता है।

-हरा धनिया का रस एक चम्मच शुद्ध घी में मिलाकर लेने से पेट दर्द में शीघ्र आराम मिलता है।

-अनार पेट दर्द में बहुत लाभदायक माना गया है। अनार के बीज थोडी मात्रा में नमक और काली मिर्च के साथ दिन में दो तीन बार लें।

-मूली की चटनी, अचार, सब्जी या मूली पर नमक, काली मिर्च डालकर खाने से पेट के सभी रोग दूर होते है।

-चौलाई की सब्जी बनाकर खाने से पेट की सभी बीमारियां समाप्त होती है।

-सौंठ का एक चम्मच चूर्ण और सेंधा नमक को एक गिलास पानी में गर्म करके पीने से पेट दर्द खत्म हो जाता है।

-इसबगोल को दूध के साथ रात को सोते वक्त लेते रहने से पेट के दर्द में आराम मिलता है।

-प्याज को आग में गर्म करके रस निकाल लें और इस रस में नमक मिलाकर पीएं। इससे भी पेट का दर्द ठीक हो जाता है।

-दो चम्मच ग्राम सौंफ़ रात भर एक गिलास पानी में गलाएं इसे सुबह खाली पेट छानकर पीयें, पेट दर्द मे आराम मिलता है। 

आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे 
अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय 
साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या 9455831300, 9670108000

नोट : इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की पुष्टि पूर्वांचल24 नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले  डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Post a Comment

0 Comments