बलिया। रविवार को भाजपा व सहयोगी दल द्वारा टिकट की घोषणा होते ही बलिया का न सिर्फ राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, बल्कि बगावत की हवा भी तेज होती दिख रही है। टिकट कटने से आहत भाजपा के बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने जहां सोमवार को निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया, वही बलिया नगर के भाजपा नेता नागेन्द्र पांडेय की एक तस्वीर रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के साथ सोशल मीडिया पर आने के बाद माना जा रहा है कि कुछ 'खास' हो सकता है।
0 Comments