बैरिया, बलिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव व उनके दर्जनों समर्थकों ने छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग की है। मंगलवार को डीआरएम को सम्बोधित ज्ञापन भी सुरेमनपुर स्टेशन अधीक्षक को सौंपकर त्वरित सार्थक पहल की अपेक्षा की। राधेश्याम यादव ने ज्ञापन में कहा है कि 15 फरवरी तक अगर तीनों ट्रेनों का परिचालन रेलवे शुरू नही कराता है तो 18 फरवरी से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन परिसर में वे आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी मनमानी पर तुले हुए है, जबकि जनप्रतिनिधि जनहित के मुद्दे पर उदासीन है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments