बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बेसवान गांव में मंगलवार की सुबह 7 बजे टोंस नदी में डूबने से मरछू यादव (64) की मौत हो गई। बेसवान गांव निवासी मरछू यादव का शव ग्रामीणों व मल्लाहों की मदद से तीन घंटे प्रयास के बाद बरामद किया जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मरछू यादव सुबह टोंस नदी के किनारे गए हुए थे। नदी के समीप उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने नाव से उनकी तलाश शुरू कर दी।
0 Comments