बलिया। नेहरू युवा केन्द्र एवं रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत जिला युवा सम्मेलन, राहत सामग्री हाइजीन किट वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ उपाध्यक्ष रेड क्रॉस डॉ. नीरज कुमार पांडेय, एसीएमओ सचिव रेड क्रॉस डॉ. आनंद कुमार, जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय, शशिकांत ओझा, रविशंकर तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसमें जिले भर से लगभग 220 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 200 युवतियों की सहभागिता सराहनीय रही।
सीएमओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल युवाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनका बौद्धिक विकास भी करते हैं। आगे भी नेहरू युवा केन्द्र और रेड क्रॉस साथ मिलकर कार्य करें तो युवाओं के लिए ज्यादा लाभप्रद होगा। जिला युवा अधिकारी ने युवती मण्डल के सदस्यों को हाइजीन किट उपलब्ध करवाने के लिए रेड क्रॉस को धन्यवाद दिया। युवतियों को सशक्त बनाने में ऐसे आयोजनों की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके अतिरिक्त युवाओं व युवतियों द्वारा विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रकट किए गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में रेड क्रॉस द्वारा सभी युवतियों को हाइजीन किट और सभी प्रतिभागियों को मास्क उपलब्ध करवाए गए। सभी युवा व युवती मंडल के सदस्यों को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा मतदाताओं के लिए जिलाधिकारी का सन्देश पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी कुमार अभिषेक ने किया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, रेड क्रॉस से निर्मला सिंह, उषा कुमारी, नेहरू युवा केन्द्र के नवीन सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
0 Comments