बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गाजीपाकड़ निवासी टेंट व्यवसायी अभय शंकर वर्मा ने गांव के ही दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वह मंगलवार की देर शाम सिकंदरपुर स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे तो भांटी नहर पर आधा दर्जन लोगों ने गाड़ी रोक कर हमला बोल दिया। ईंट-पत्थर की बौछार से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना से पूरा परिवार डरा सहमा है। आरोप लगाया है कि गांव में मेरी राजनीतिक सक्रियता से एक वर्ग विशेष के लोग काफी खफा रहते हैं। इसी कारण ऐसी हरकत बार बार की जा रही है।
0 Comments