बलिया। गड़वार रोड पर स्थित एक निजी स्कूल के पास ट्रक की टक्कर से सहायक अध्यापक की दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, घटना से शिक्षा जगत स्तब्ध है।
चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नसीरपुर कलां गांव निवासी इंद्रजीत सिंह शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय महेंद्र के मठिया पर बतौर सहायक अध्यापक तैनात थे। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने इंद्रजीत सिंह काफी मिलनसार और व्यवहार कुशल थे। सोमवार की देर शाम इंद्रजीत सिंह अपनी बाइक से सोमवार की देर शाम बलिया आ रहे थे, तभी इनकी बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दिया। गंभीरावस्था में शिक्षक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में शिक्षक की मौत पर अखिलेश सिंह प्रवक्ता, पंकज कुमार सिंह, अम्बरीश महादेव, शशिभान सिंह, अमृत सिंह इत्यादि ने संवेदना व्यक्त की है।
0 Comments