बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गयी। हादसे के बाद बाइक लेकर चालक भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना मंगलवार रात की है।
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी लक्ष्मण ठाकुर सैलून चलाते थे। रोज की तरह मंगलवार की देर शाम वह दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे। बांसडीहरोड बाजार के मोड़ पर पीछे से गुजर रही बाइक से साइिकल की टक्कर हो गयी। घटना में लक्ष्मण गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग एम्बुलेंस से लेकर लक्ष्मण को वाराणसी जा रहे थे, लेकिन रास्ते ही उनकी मौत हो गयी।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments