बैरिया, बलिया। दोकटी पुलिस ने चोरी की बाइक व चाकू के साथ अंतरप्रांतीय दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि मंगलवार को चौकी प्रभारी लालगंज चक्रपाणि मिश्र अपनी टीम के साथ सेमरिया ढाले पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बाइक से दो लोग आते दिखे। रोकने पर तेजी से भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।एक ने अपना नाम सरोज नट पुत्र झंझट नट (निवासी सईहार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार) तथा दूसरे ने सोनू नट पुत्र शिवजी नट (निवासी मिश्र के मठिया थाना बैरिया बलिया) बताया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि बाइक चोरी की है।
शिवदयाल पांडेय मनन
0 Comments