रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक लल्लन चौधरी, एसआई जैनेन्द्र मिश्रा, हेका. रामजीत चौधरी व का. प्रमोद कुमार गुरुवार की रात गश्त कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर चार व रेलवे कालोनी के बीच सिग्नल विभाग के स्टोर के पीछे खड़े एक ई-रिक्शा पर कुछ लोग समान लोड करते दिखे। जवानों ने टोका तो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने लगे, लेकिन जवानों ने दौड़कर सेराज खान, इम्तियाज खान उर्फ अप्पू खान व बिट्टू (निवासी बहेरी थाना कोतवाली) को दबोच लिया। ई- रिक्शा पर रखे सामान को चेक करने पर सिग्नल विभाग में प्रयोग होने वाला 50 किलो का ट्रांसफार्मर (कीमत बाजार में नौ हजार) व रेल लाइन में लगाने वाला पैंडल मिला। तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की रेलवे सिग्नल विभाग के स्टोर व पीडब्लूआई स्टोर से चोरी कर उक्त सामान बेचने ले जा रहे थे। इन सामानों की बाजार में अच्छी कीमत मिल जाती है। वह आए दिन विभिन्न स्टेशनों से सामान चुराकर बेचा करते है।
0 Comments