बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया। पहली चोरी थाना क्षेत्र के कोटवां गाँव निवासी गुप्तेश्वर प्रजापति की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने करीब छह हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। गुप्तेश्वर प्रजापति ने बताया कि सुदिष्ट बाबा मेला के समीप साई मंदिर के बगल में गुमटी में परचून का सामान बेचकर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। चोरों ने गुमटी में रखा सामान की चोरी करने के साथ ही अन्य सामानों को इधर उधर फेंककर तहस नहस कर दिया हैं। वही दूसरी चोरी की घटना लाला टोला (सिताबदियारा) निवासी जलालुद्दीन के जयप्रकाश नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बाबू के डेरा चट्टी पर रखी गुमटी में से तीस मुर्गा चोर चुरा कर चले गए। तहरीर पीड़ित द्वारा चौकी इंचार्ज को दी गयी है। तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस चट्टी पर बार बार चोरी होती है, परंतु किसी भी चोरी का खुलासा पुलिस द्वारा अभी तक नही किया गया। इस समय क्षेत्र में चोरों का गैंग खासा सक्रिय है, जिससे छोटे छोटे दुकानदार काफी परेशान है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments