बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली के पास रविवार को बाइक की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बताया जाता है कि भरौली-गाजीपुर मार्ग पर गोलम्बर से चंद कदम की दूरी पर महिला सड़क पार कर रही थी। इसी बीच गुजर रही बाइक से महिला की टक्कर हो गयी। पुलिस का कहना है कि पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
0 Comments