बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में नगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगरा पुलिस ने तीन पेटी में 134 शीशी ब्रान्ड बन्टी बबली जल मिश्रित शराब, एक प्लास्टिक के बोतल में लगभग 2.5 लीटर जल मिश्रित शराब, 29 ढक्कन, 42 खाली शीशी, 155 नकली बारकोड व एक प्लास्टिक के डिब्बे में 14250/- रुपये के साथ दो अभियुक्तों को देशी शराब दुकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों सेल्समैन को धारा 60/64 आबकारी एक्ट व 419, 420, 467, 468 भादवि में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।
थानाध्यक्ष नगरा संजय सरोज व उप निरीक्षक रामसकल यादव पुलिस टीम के साथ देखभाल व वांछित/वारण्टी की तलाश को क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबीर की सूचना पर सुधीर जायसवाल पुत्र स्व. छब्बालाल जायसवाल (निवासी ग्राम व पोस्ट पथरहट, थाना गोरी बाजार, देवरिया) तथा राम गोविन्द पुत्र माधव प्रसाद जायसवाल (निवासी धुधई बाजार, थाना विशुनपुरा, कुशीनगर) को पकड़ लिया गया। दोनों के पास से बन्टी बबली जल मिश्रित शराब, एक प्लास्टिक के बोतल में जल मिश्रित शराब, ढक्कन, खाली शीशी, नकली बारकोड व 14250/- रुपये के साथ नगरा देशी शराब की दुकान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एचसी दीनानाथ, अनुनेष सिंह, सत्येन्द्र यादव, का. अभिनव त्रिपाठी, विश्वनाथ चौरसिया, आबकारी निरीक्षक अनुराग सिंह क्षेत्र 2 रसड़ा, आबकारी सिपाही हरपाल सिंह व प्रवीण कुमार सिंह शामिल रहे।
0 Comments