बलिया। हल्दी पुलिस ने चोरी के अभियोग का त्वरित अनावरण करते हुए 02 ड्रम (440 लीटर) डीजल के साथ दो 02 चोरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
शुक्रवार की सुबह राजेश कुमार सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह (निवासी : महुला, रौनापार, आजमगढ, हाल पता सुपरवाईजर बाढ़ खण्ड रामगढ़, हल्दी बलिया) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि रामगढ़ बाढ़ खण्ड के बाहर रखे दो ड्रम में रखा 440 लीटर डीजल मय ड्रम के अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। मामले के अनावरण को गठित पुलिस टीम ने बृजेश कुमार सोनी पुत्र जवाहर सोनी (निवासी गंगापुर रामगढ़, थाना हल्दी बलिया) व नीरज कुमार सिंह यादव पुत्र विनय सिंह (निवासी रामनगर, थाना तरारी जनपद भोजपुर बिहार) के कब्जे से 'सोनी कटरा' में स्थित बृजेश कुमार सोनी के घर के अन्दर बाथरूम से चोरी गये दो ड्रम में 440 लीटर डीजल बरामद किया गया। गिरफ्तार तथा बरामदगी करने वाली टीम में एसआई राधेश्याम सरोज, कां. प्रवेश चौहान व रत्नेश कुमार शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments