बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के कन्या प्राथमिक विद्यालय बालूपुर के सहायक अध्यापक घनश्याम यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई मीडिया रिपोर्ट के आधार पर की है। जारी आदेश के मुताबिक, सहायक अध्यापक घनश्याम यादव यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) दूसरे के स्थान पर देते हुए पकड़े गये है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सहायक अध्यापक घनश्याम यादव को जेल भेज दिया है। बीएसए ने कहा है कि प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई न्यायालय के अधीन होगी।
0 Comments