बलिया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने फेफना विधानसभा से पुनः उपेन्द्र तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। वहीं, शनिवार को उपेन्द्र तिवारी ने बाबा बालेश्वर नाथ, हनुमान मन्दिर, भृगु मन्दिर समेत विभिन्न मन्दिरों में दर्शन-पूजन कर क्षेत्र भ्रमण शुरू किया। कहा कि लागातार पांचवीं बार पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है। इस बार भी जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
0 Comments