बाराबंकी। अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज थाना क्षेत्र के बघोरा ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से माता-पिता के साथ पुत्री घायल हो गयी। एम्बुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान तीतों की मौत हो गयी। शनिवार को असन्द्रा थाना क्षेत्र के ग्राम जरौली निवासी प्रेम मिश्रा (30) पुत्र चन्द्र प्रकाश मिश्रा अपनी 28 वर्षीय पत्नी मिथलेश मिश्रा व 4 वर्षीय पुत्री अंशिका के साथ अपनी मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा मजरे भयारा जा रहे थे। बघोरा ओवरब्रिज के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।
0 Comments