संतकबीर नगर। ट्रेजरी ऑफिस में तैनात बाबू अवधेश कुमार मिश्रा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने एरियर भुगतान के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम खाजो निवासी शिकायतकर्ता रजनीश राय ने बताया कि हमारे पिता असम पुलिस विभाग में तैनात थे। उनकी मृत्यु हो जाने के बाद मेरी माता जी का पेंशन शुरू हुआ, जिसका एरियर 1 लाख 24 हजार 500 रुपया बना था। यहां तैनात सहायक लेखाकार ने एरियर भुगतान के नाम पर 20,000 की मांग की थी। इसकी शिकायत उन्होंने गोरखपुर एंटी करप्शन टीम से किया था। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने सहायक लेखाकार अवधेश कुमार मिश्र को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
0 Comments