To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

धारदार हथियार से प्रधान की हत्या, मचा हड़कम्प


भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर बहपुरा शेरपुर के प्रधान कन्हैया लाल निषाद (52) की हत्या कर दी। वह साइकिल से घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उधर, प्रधान के परिजनों को जानकारी हुई तो वे रोते-बिलखते थाने पहुंच गए। 

शेरपुर बहपुरा गांव के ग्राम प्रधान कन्हैया लाल निषाद मंगलवार की देर शाम गंगा किनारे स्थित अपने घर के लिए साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान सरसों के खेत घात लगाकर बैठे अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेत दिया। गांव के कुछ दूर पहले सिवान में प्रधान का खून से लथपथ शव देख ग्रामीणों ने शोर मचाया। बस्ती के लोग एकत्र हो गए। पुलिस को जानकारी दी। उनके सिर, पीठ, हाथ में कुल्हाड़ी से प्रहार किया गया था। शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौके पर एसपी डाक्टर अनिल कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने थानाध्यक्ष व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मामले का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

Post a Comment

0 Comments