लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद योगी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान को भी अखिलेश यादव ने अपने पाले में कर लिया है। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को दारा सिंह चौहान सपा में शामिल हो गये। अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। समर्थकों के साथ सपा का दामन थामने के बाद पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी सरकार पर हमला बोला। कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर बनाई गई थी, पर विकास कुछ चुनिंदा लोगों का ही किया गया।
0 Comments