बैरिया, बलिया। आसन्न विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को दोकटी थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव कर्ण छपरा में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। गांव की गलियों में भ्रमण कर जवानों ने लोगों से निर्भय होकर मतदान में भाग लेने का आग्रह किया।
फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्र के अलावा दोकटी के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक, चौकी इंचार्ज लालगंज चक्रपाणि मिश्रा, एसएसबी के निरीक्षक संजीत समझदार के अलावा भारी संख्या में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी अति संवेदनशील गांव में फ्लैग मार्च किया जाएगा। अगर किसी पर भी शंका होगी कि उक्त व्यक्ति मतदान में बाधा या गड़बड़ी पहुंचा सकता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सर्किल के समस्त थानो को निर्देशित किया गया है कि अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई करें।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments