नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास गुरुवार का बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन 40 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के न्यू दोमोहनी और न्यू मयनागुड़ी स्टेशन के बीच करीब 4 बजकर 53 मिनट पर हुआ। बचाव और राहत का काम जारी है। घायलों की संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख तथा गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की गई है। बीकानेर एक्सप्रेस (15633) राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही थी।
0 Comments