बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेरूआरबारी मार्ग पर स्थित पाण्डेय के पोखरा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
बांसडीह कस्बा पश्चिम टोला कठबंधवा (वार्ड नं. 12) निवासी पप्पू राजभर (30) पुत्र पूर्णवासी राजभर शुक्रवार को रिश्तेदारी में निमंत्रण करने गया था। वहां से आधी रात बाद वापस लौटते समय पाण्डेय के पोखरा के पास उसकी बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह लहुलूहान होकर सड़क पर गिर गया। शनिवार तड़के करीब तीन बजे गश्त पुलिस की नजर पड़ी।पुलिस ने घायल पप्पू को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
विजय कुमार गुप्ता
0 Comments