बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला गांव में पिकप की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
दोकटी थाना क्षेत्र के धतूरी टोला निवासी कन्हैया यादव का 7 वर्षीय पुत्र यश व 5 वर्षीय पुत्र पवन गांव के ही पश्चिम टोला मुहल्ले में खड़ंजा सड़क पर साइकिल चला रहे थे। इसी बीच, एक पिकप सामने से दोनों बच्चों को कुचलते हुए निकल गयी। इससे पवन की मौत हो गयी, जबकि यश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण बच्चों को उठाने में लगे, तब तक पिकप चालक पिकप लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बालकों के घर चीख-चीत्कार शुरू हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस दुर्घटना में शामिल चालक व पिकप को नहीं पकड़ पाई। घटना से गांव मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments