बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरभोज गांव के पास पिकप की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही गड़वार थानाध्यक्ष श्रीधर पांडेय व रतसर चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।
गड़वार-रतसर मार्ग पर पिकप और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में प्रकाश यादव (25) पुत्र जगदीश यादव (निवासी गौरनिया थाना खेजुरी) तथा उनके बहनोई मध्य प्रदेश के उज्जैन जनपद की कोतवाली यशवंत निवासी घनश्याम (30) पुत्र प्रभुनाथ यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
0 Comments