लखनऊ। सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 5 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें पार्टी के राष्द्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का भी नाम शामिल है। ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहुराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी को हरदोई के संडीला विधानसभा व राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को शिवपुर से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सीतापुर से मनोज राजवंशी मिश्रिख और बल्हा से ललिता पासवान को प्रत्याशी बनाया है।
0 Comments