मुंबई। महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे एक कार पुल से लगभग 40 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। मृतकों में तिरोरा से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले का बेटा आविष्कार रहांगदाले भी शामिल है। सभी देवली से वर्धा सवांगी मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। सेलसुरा शिवार से गुजरते समय पुल के पास अचानक जंगली जानवर को.बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। हादसे में अविष्कार रहांगडाले (भाजपा विधायक का बेटा), नीरज चौहान, नीतीश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्युष सिंह, शुभम जाय और पवन शक्ति की मौत हो गयी। मरने वाले युवकों की उम्र 20 से 35 वर्ष के हैं।
0 Comments