बलिया। ZEE TV के सारे गाम पा पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में 1857 क्रांति के अग्रदूत शहीद मंगल पांडेय के प्रपौत्र संतोष कुमार पांडेय, अंजनी कुमार पांडेय व विवेक कुमार पांडेय बतौर अतिथि 18 जनवरी को शामिल हुए। मुम्बई में ZEE TV के मंच पर इन्हें सम्मानित किया गया।
गौरतलब हों कि देश भर में आजादी का महोत्सव कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में ZEE TV के सारे गाम पा पर आयोजित कार्यक्रम में बर्बर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध 1857 में क्रांति का बिगुल फूंकने वाले बागी धरती के लाल अमर सपूत मंगल पांडेय के प्रपौत्र संतोष कुमार पांडेय, अंजनी कुमार पांडेय व विवेक कुमार पांडेय को सम्मानित किया गया। वहां से लौटने के बाद अंजनी कुमार पांडेय ने यह खुशी पूर्वांचल24 से की।
0 Comments