बैरिया, बलिया। ब्रहमलीन स्वामी मुनिश्वरा नन्द जी 'खपड़िया बाबा' की 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्री महारुद्र महायज्ञ के लिए मंगलवार को भव्य जलयात्रा श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली। आश्रम संकीर्तन नगर से लालगंज होते हुए जलयात्रा शिवपुर गंगा घाट पहुंची, स्नान कर विद्वान पंडितों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रों से पूजा-अर्चना की गई।
जलयात्रा में रथ, घोड़ा, हाथी, ट्रैक्टर तथा निजी वाहनों से काफी संख्या में लोग शामिल हुए। गगन भेदी नारों और खपड़िया बाबा के जयकारों से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा। जलयात्रा में बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, डॉ हरीश जी, शामू उपाध्याय, आनन्द द्विवेदी, शैलेश सिंह, जितेन्द्र उपाध्याय, भोला सिंह, धर्मपाल सोनी, महेन्द्र सोनी, पीयूष यादव, घनश्याम तिवारी, रंजय यादव,प्रिन्स यादव,गार्ड साहब, बृजभान सिंह, राणाप्रताप सिंह "बबलू", उपेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, टुनटुन तिवारी सहित सैकड़ों धर्मानुरागियों ने भाग लिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments