नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज (शनिवार) दोपहर 3.30 बजे 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है। घोषणा के बाद यह जानकारी मिल पाएगी कि किस राज्य में कितने चरण और किन-किन तारीखों को वोटिंग होनी है। साथ ही नामांकन, स्क्रूटनी, परिणाम आदि के तारीखों की भी जानकारी मिल जाएगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर बताया है कि वह सभी पांच राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान आज करेगा। इसके लिए उसने दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जैसे ही आज चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, इसी के साथ आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी।
0 Comments