बलिया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कंपोजिट विद्यालय भृगु आश्रम बूथ का निरीक्षण किया। इसके बाद गड़वार थाना अंतर्गत बने बूथ प्राथमिक विद्यालय धनौती घूरा का जायजा लिया। तत्पश्चात अधिकारियों ने बलेसरा व हजौली में नागरिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की न सिर्फ अपील की, बल्कि शपथ भी दिलाई।
बता दें कि विधान सभा चुनाव को लेकर बलिया पुलिस एलर्ट मोड में है। प्रत्येक दिन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ जनपदीय पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। स्वयं पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व सभी क्षेत्राधिकारी लगातार भ्रमण कर नागरिकों को सुरक्षा का अहसास दिला रहे है। पुलिस लोगों से भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रही है। कहा जा रहा है कि किसी तरह की कोई भी व्यक्ति धमकी देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से ही सभी थाना प्रभारियों द्वारा संदिग्ध वाहनों तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
0 Comments