बलिया। नव वर्ष 2022 के पहले दिन तीन व दूसरे दिन कोरोना का एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। इस बीच, रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के संपर्क में आए 30 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया है। रविवार को चिकित्सीय टीम ने कोरोना पाजिटिव मिलने वालों के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही जांच शुरू कर दी। जिले में 01 जनवरी को संक्रमित मिले तीन मरीजों में सहतवार, बेलहरी व नगरा ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले एक-एक हैं। इसमें दो होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक मरीज लखनऊ में उपचार करा रहा है। चौथा मरीज बिहार का रहने वाला है, जो रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचा था। इस दौरान वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे बसंतपुर स्थित एल टू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
0 Comments