बैरिया, बलिया। सुरेमनपुर-रानीगंज मार्ग स्थित गोन्हिया छपरा मोड़ पर पान, बिस्कुट, साबुन की गुमटी नुमा दुकान में अराजक तत्वों ने पहले चोरी किया, फिर गुमटी को गड्ढे में पलट दिया। इससे गरीब दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची सुरेमनपुर पुलिस चौकी के पुकिसकर्मी जांच में जुटे हुए है। मामले में पीड़ित फूलन पाण्डेय के अलावा बैजनाथ पुर के ग्राम प्रधान सन्ध्या यादव ने भी थानाध्यक्ष को अलग-अलग दो तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर अंतर्गत रामपुर टोला निवासी फूलन पाण्डेय ने गोन्हियाछपरा मोड़ पर गुमटी नुमा पान, बिस्कुट, साबुन आदि समाग्री की दुकान कर रखा है। अज्ञात अराजक तत्वों ने चोरी करने के बाद उनकी गुमटी गड्ढे में पलट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। फूलन पाण्डेय की माने तो यह घटना उनके साथ चौथी बार की गई है।इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है। इस बाबत थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments