बलिया। मॉडल रेलवे स्टेशन के पूरब पुराने मालगोदाम के पास अप सद्दभावना एक्सप्रेस के सामने कूदकर एक महिला ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
शुक्रवार की सुबह अप सद्दभावना एक्सप्रेस छपरा से बलिया आ रही थी। ट्रेन अभी रेलवे स्टेशन और पश्चिमी क्रासिंग के बीच पुराने मालगोदाम के पास पहुंची थी, तभी पहले से मौजूद लगभग 35 साल की महिला अचानक उसके सामने कूद गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। चालक ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दिया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। महिला के शव की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नही मिली। एसओ जीआरपी मारकण्डेय यादव ने बताया कि मृतका के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान हो सके।
रोहित सिंह मिथिलेश
0 Comments