मझौवां, बलिया। क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी डॉ. भूपेष सिंह ने अपनी दादी स्व. जोन्हिया देवी की 96वीं जयंती पर असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया। बतौर मुख्य अतिथि संत श्री श्री 1008 श्री कर्दम्य ऋषि ने स्व. जोन्हिया देवी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही ग़रीब, असहाय व निराश्रित लोगों में कम्बल बितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संत के हाथों आशीर्वाद व कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
संत कर्दम ऋषि ने कहा कि मानव जीवन में जरूरतमंदों की मदद करना, सबसे बड़ी सेवा है। कहा कि यदि ऐसे ही समाजसेवी आगे बढ़कर गरीबों को उनके जरूरत की चीजें उपलब्ध कराएंगे तो देश मजबूत होगा। वहीं, कार्यक्रम आयोजक व बेलहरी ब्लाक की ग्राम पंचायत बेलहरी की प्रधान शशिप्रभा सिंह के प्रतिनिधि डॉ भूपेश सिंह ने बताया कि करीब 1000 कंबल असहाय लोगों में वितरित किया गया है। इस पुनीत कार्य में करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लाभार्थी को कंबल ओढ़ाया गया। उन्होंने ने कहा कि ठंड से गरीबों की सुरक्षा और मजबूती के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होता रहेगा। इस मौके पर असरफी देवी, डॉ. मनीष सिंह, समाज सेवी अंकित सिंह, शशि भूषण सिंह, अटल सिंह, पवन मिश्र, बंटी सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मनीष सिंह, अभय ओझा, मुलकन मिश्र, जुबेर खान, अजय सिंह, नागेंद्र सिंह, पवन मिश्र, संजय सिंह, राजू सिंह, त्रिशुलधर सिंह, विकास सिंह, संजय सिंह, राजू सिंह, राधेश्याम सिंह, बृजबिहारी सिंह, विमलेश सिंह इत्यादि ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। आभार व्यक्त नितेश सिंह ने किया।
हरेराम यादव
0 Comments