बैरिया, बलिया। 'राजा को पता नहीं भीलो ने बांट लिया जंगल...।' इस कहावत की तर्ज पर मिट्टी के कारोबारियों ने लोक निर्माण विभाग की सड़क को काटकर रेलवे को मिट्टी बेच दी है। विभाग को कोई मतलब नहीं या पता नहीं। मामला पुराने सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन गोपाल नगर मार्ग का है। जहां नए पुल के बगल में अवस्थित पुराने पुल के उत्तरी एप्रोच मार्ग को काट कर उसके मिट्टी को लोगों ने रेलवे को दोहरीकरण के लिए बेच दिया है। ना तो इसका विरोध लोक निर्माण विभाग ने किया, नहीं स्थानीय प्रशासन ने। वहीं, मिट्टी काटने वालों ने बताया कि जिसकी जमीन है, उसने मिट्टी बेची है। लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया एप्रोच मार्ग कौड़ियों के भाव जेसीबी से खोद कर मिट्टी बेच देना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह ने बताया कि मामले को देखवा रहा हूं। अगर पीडब्ल्यूडी की सड़क को खोदकर मिट्टी बेची गई होगी तो संबंधितों के खिलाफ संबंधित विभाग से प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments