बलिया। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के सदस्य संजीव कुमार पाण्डेय की सागरपाली स्थित आदित्य मेडिकल एजेन्सी में गुरुवार की रात लगी आग से लगभग 6-7 लाख की दवा, 50 हजार नगद एवं कम्पयुटर आदि सामान जलकर खाक हो गया। आरोप है कि दुकान में अराजक तत्वों ने आग लगाई है। पीड़ित दुकानदान ने पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। वहीं, घटना की सूचना पर बीसीडीए के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रसाशन से शीघ्रातिशीघ्र जांच कर खुलासे की मांग की है। इस अवसर पर बीसीडीए अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, बब्बन यादव, अनिल त्रिपाठी, हरेराम गुप्ता एवं रीन्सु अग्रवाल इत्यादि मौजूद रहे।
0 Comments