गोरखपुर। जिले के रामगढ़ ताल थाने में तैनात बलिया निवासी सिपाही आसिफ असलम का शव रविवार की सुबह कमरे में फंदे से लटकता मिला। मकान मालिक की सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की वजह का जांच कर रही है। पुलिस ने उनके घरवालों को सूचना दे दी है।
बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव निवासी आसिफ असलम वर्ष 2018 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती रामगढ़ताल थाने पर थी। आसिफ ने रामगढ़ ताल थाने के सामने सिद्धार्थ नगर मोहल्ले में कमरा लिया था। 16 जनवरी की सुबह 10 बजे तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर रोशनदान से देखा तो पंखे में बंधे बेडशीट के सहारे आसिफ का शव लटक रहा था। घटना की जानकारी मकान मालिक ने डायल 112 के साथ ही रामगढ़ताल थाने पर दी। फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची रामगढ़ताल पुलिस शव को फंदे से उतारने के बाद जिला अस्पताल ले गई।
0 Comments