बैरिया, बलिया। तहसील बार एसोसिएशन बैरिया का द्विवर्षीय चुनाव शनिवार को चुनाव अधिकारी अधिवक्ता देवेंद्र नाथ मिश्र के निर्देशन में संपन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता अक्षयवर पांडेय व महामंत्री अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद निर्वाचित हुए।
तहसील बार एसोसिएशन बैरिया के अध्यक्ष पद के लिए पांच लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें अधिवक्ता अक्षयवर नाथ पांडे, अनिल कुमार यादव, मनोज कुमार, राकेश कुमार, श्याम बिहारी उपाध्याय के नाम शामिल है। सर्वाधिक मत अक्षयवर नाथ पांडे को प्राप्त हुआ, जिन्हें चुनाव अधिकारी ने विजयी घोषित किया। वहीं, महामंत्री पद के लिए अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी हरिशंकर प्रसाद ने नामांकन किया था। इसमें हरिशंकर प्रसाद विजयी घोषित हुए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि निर्विरोध पदाधिकारी भी निर्वाचित हुए है। जिसमें उपाध्यक्ष वरिष्ठ उमेश सिंह, उपाध्यक्ष कनिष्ठ राजनारायण कनौजिया, कार्यकारिणी में जाकिर हुसैन, ईश्वरजीत राम, संजीत मौर्य, पुस्तकालय अध्यक्ष राजकुमार तिवारी व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह चुने गए हैं। चुनाव के बाद अधिवक्ताओं ने नवागत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं, उप जिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह ने तहसील बार एसोसिएशन बैरिया के नवागत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए स्वागत किया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments