बलिया। 25 जनवरी को मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव के पास खेत में मिले मुन्ना गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता के शव प्रकरण का राज बलिया पुलिस ने शनिवार को खोल दिया। मुन्ना गुप्ता की हत्या उसके मौसेरे भाई अमित गुप्ता अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने साक्ष्य के साथ बडागांव निवासी मौसेरे भाई अमित गुप्ता, शिवकुमार राजभर, भरत गुप्ता को रामजीत बाबा स्थान से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, हत्या में प्रयुक्त हथियार व वाहन को भी बरामद कर लिया गया। एएसपी विजय त्रिपाठी ने मुन्ना गुप्ता हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर मौसेरा भाई अपने दोस्त और मां संग मिलकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव का चेहरा कुचलने के बाद खेत में फेंक दिया था।
गौरतलब हो कि बड़ागांव निवासी मुन्ना गुप्ता मंगलवार को रसड़ा स्थित एक रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहा था। वह शाम को बड़ागांव बस स्टेशन पर उतरा। वहां पहले से मौसरा भाई अमित गुप्ता अपने साथी शिवकुमार राजभर के साथ था। दोनों मुन्ना को लेकर लोहटा स्थित शराब की दुकान पर गए। वहां से शराब खरीद कर बगिया में ले जाकर तीनों ने शराब पी, फिर अमित गुप्ता ने गला रेतकर मुन्ना गुप्ता की हत्या कर शव को सुग्रीव सिंह के खेत में फेंक दिया। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। एसपी राजकरन नय्यर ने सर्विलांस व मुखबिरों की मदद से मृतक की मौसी व उनके दो पुत्र अमित व भरत से कड़ाई से पूछताछ की। उनके चारों तरफ पुलिस का जाल बिछाया। सर्विलांस के दौरान संदिग्ध बातों से पुलिस को मदद मिली और हत्यारे दबोच लिए गये। एक मोटर साईकिल, तीन मोबाइल, एक अबैध कट्टा और जिन्दा कारतूस, चाकू व एक जैकेट बरामद किया गया। पुलिस टीम में मनियर उपनिरीक्षक मदन पटेल, नगरा प्रभारी संजय सरोज, एसओजी प्रभारी अजय यादव, हेड कां. आलोक सिंह, वेद प्रकाश दूबे, कां. अनिल पटेल, राकेश यादव, विजय राय, कृष्ण कुमार सिंह व सर्विलांस टीम से कां. रोहित यादव, विनोद रघुवंशी, विकास सिंह शामिल है।
0 Comments