बैरिया, बलिया। श्रीनगर तुर्तीपार तटबंध-झरकटहा व झरकटहा-भाखर सम्पर्क मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा महीनों से बड़ी-बड़ी गिट्टियां डालकर छोड़ दी गयी है। न तो उस पर रोलर चलाया जा रहा है ना ही छोटी गिट्टियां डाली जा रही है। इस वजह से उस राह से पैदल चलने वालों को भारी परेशानी हो रही है। वही दुपहिया, चारपहिया वाहन भी नहीं चल पा रहे है। ग्रामीणों ने कई बार लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि यदि पिच करने में देरी हो तो कम से कम रोलर चलवा दिया जाय, जिससे लोगों के आने जाने में सहूलियत हो सके। लेकिन परिणाम सिफर ही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments