To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया पुलिस ने गोलम्बर पर पकड़ी नीली कार, फिर...

बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर जगबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में नरही पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 564 फ्रूटी 8 पीएम, 36 वकार्डी सिग्नेचर, 16 सिग्नेचर, 23 मैक्डावेल नं. वन, 03 चाकू तथा एक कार (बदला नम्बर प्लेट) के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर भरौली गोलम्बर पर सघन चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच एक नीली कार आती दिखी। पुलिस ने कार को रोककर चेक किया तो 564 फ्रूटी 8 पीएम, 36 वकार्डी सिग्नेचर, 16 सिग्नेचर, 23 मैक्डावेल नं. वन, 03 चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तगणों  के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त प्रमोद कुमार राय पुत्र नमोना राय (निवासी चांदपुरा थाना राघवपुर जनपद वैशाली बिहार, वर्तमान निवास कच्ची दरगाह वंगाघाट थाना नदी जनपद पटना, बिहार), शम्भू कुमार यादव पुत्र स्व. जोगी प्रसाद (निवासी कच्ची दरगाह वंगाघाट थाना नदी जनपद पटना, बिहार) व वीरू कुमार यादव पुत्र जियालाल यादव (निवासी कच्ची दरगाह वंगाघाट थाना नदी जनपद पटना, बिहार) को चालान न्यायालय कर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरही प्रवीण कुमार सिंह, उप निरीक्षक अतुल कुमार मिश्र, उप निरीक्षक उमापति गिरी, कां. जगनारायण वर्मा, अखिलेश कुमार, स्वाट टीम से उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, एचसी आलोक सिंह, वेद प्रकाश दूबे, कां. राकेश यादव, कृष्ण कुमार सिंह, चालक अनिल पटेल तथा सर्विलांस सेल से कां. रोहित यादव, विकास सिंह व विनोद कुमार रघुवंशी शामिल रहे। 


रोहित सिंह मिथिलेश

Post a Comment

0 Comments