बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के सफल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बालमुकुन्द मिश्र ने पुलिस फोर्स के साथ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित समस्त होटलों की चेकिंग की।
इस दौरान आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गयी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी शांतिपूर्ण संपन्न हो, किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो, के क्रम में बलिया पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। जनपद के सभी वर्गों के लोगों से अपील है कि कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क लगाएं एवं दो गज दूरी का अवश्य पालन करें।
0 Comments