बैरिया, बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुरली छपरा के पुरवा विशुनपुरा गांव में रविवार को दियारे से घर लौटते समय जंगली सुअर ने हमलाकर एक अधेड़ को बुरी तरह घायल कर दिया। आस-पास के लोगों ने अधेड़ को गंभीरावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी सिरातिया देवी व पुत्र विश्वकर्मा (15) तथा अभिषेक (13) का रोते-रोते बुरा हाल है। वहीं, जंगली सूअर के आतंक से दियारे में दहशत का माहौल कायम हो गया है।फसल रखवाली के लिए रहने वाले लोग रात में खेतों में नहीं रह पा रहे हैं।
विशुनपुरा निवासी शत्रुघ्न चौधरी (52) पुत्र भरत चौधरी दोकटी दियारे में परवल की खेती किये थे।फसल देखकर रविवार की अपरान्ह वापस लौट रहे थे, तभी दलनछपरा दियारे में जंगली सुअर उन पर टूट पड़ा। सूअर ने दोनों पैरों को बुरी तरह चीरने के बाद पेट व सिर को भी चीर दिया। अपने खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर पड़ी, लेकिन सूअर की अक्रामकता को देखकर किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि बचाव में आगे बढ़े। इसी बीच, कोई ट्रैक्टर लेकर उसी रास्ते पर आ गया, जो ट्रैक्टर से ही सूअर को दौड़ाया। लोगों ने आनन-फानन में घायल किसान को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments