बलिया। गड़वार-बलिया मार्ग पर स्थित सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां गांव के दूधेश्वर नाथ बाबा मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर प्रांगण में लगे सोलर पैनल की बैटरी, तार व बल्ब चोरी हो गया। आस-पास के लोग तथा मंदिर के पुजारी घूरा गिरि ने बताया कि रविवार की शाम पूजा आरती होने तक मंदिर में सोलर लाइट जल रहा था, जबकि सोमवार की सुबह पुजारी व ग्रामीण पहुंचे तो सोलर का बैटरी रखने वाला डब्बा टूटा पड़ा था। पैनल से बैटरी, बल्ब व तार गायब था।मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है।
0 Comments