बैरिया, बलिया। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर पति जैसे ही ट्रेन से उतरा, पत्नी अपनी बड़ी बहन के देवर के साथ उस पर टूट पड़ी। पति पर लात-घुस्सों की बारिश होने लगी। इससे मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। कुछ लोग बीच बचाव करने लगे। इस बीच, सूचना मिलते ही पहुंची जीआरपी उन्हें चौकी ले गयी।
बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती की शादी मई 2021 में बिहार के सोनपुर पहलेजा घाट कसमर निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद होता रहा। पत्नी का आरोप है कि हरियाणा के पानीपत में मेरे पति काम करते थे। वहां हमे भी ले गए थे, लेकिन एक दिन अपने एक दोस्त को शराब पिलाकर जबरिया हमारे रूम में घुसा दिया। मैं अपना इज्जत बचाकर किसी तरह भग कर अपने मायके आ गयी। ऐसे में मेरे पतिदेव पत्नी को वापस ले जाने के लिए सुरेमनपुर स्टेशन पहुंचा और पत्नी को स्टेशन बुलाया। पत्नी स्टेशन पहुंची और पति को घर चलने के लिए कही, लेकिन पति ने जाने से इनकार कर दिया। पत्नी का कहना है कि 'वह हाथ खींचकर पति को ले जाने लगी तो उसके साथ मारपीट हुई।' वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले पति-पत्नी के बीच हाथापाई शुरू हुई। इतने में पत्नी के बड़ी बहन का देवर बिहार के सारण जनपद अंतर्गत ईदिलपुर निवासी युवक पहुंचा और विवाहिता के पक्ष में उसके पति का कालर पकड़ लिया। फिर क्या था, पत्नी अपने पति की धुलाई शरू कर दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पति-पत्नी के अलावा पत्नी के बड़ी बहन के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments