मझौवां, बलिया। लगातार गिरते पारे के साथ ठंड से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच, हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी एक महिला की मौत हो गई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत ठंड से हुई है। मझौवां गांव निवासी बुधिया देवी (70) पत्नी भीखम गोंड मंगलवार को अपने खेत में कार्यवश गई थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार के सदस्यों द्वारा ढूंढने पर महिला अपने खेत में अचेतावस्था में पाई गई। घर के लोगों ने महिला को चिकित्सक से दिखाया तो पता चला कि बुधिया देवी की मौत हो चुकी है। परिजनों ने गंगा घाट पचरुखिया पर अंतिम संस्कार कर दिया।
हरेराम यादव
0 Comments