To Learn Online Click here Your Diksha Education Channel...


thank for visit purvanchal24
ads booking by purvanchal24@gmail.com

बलिया : ब्लाक प्रमुख समेत तीन गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती स्थित पेट्रोल पंप के पास मारपीट के एक मामले में पुलिस ने गड़वार ब्लॉक प्रमुख समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह समेत तीन को गिरफ्तार कर शेष आरोपितों की तलाश शुरू कर दिया है। उधर, मारपीट में घायल को चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। 

दुबहड़ थाना क्षेत्र के उदयपुरा निवासी नरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। लिखा है कि मेरा लड़का हरीश गाड़ी चलवाता है। सोमवार को हरीश जीराबस्ती पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल भरवाने के बाद जैसे ही आगे बढ़ा, तीन लग्जरी वाहनों में सवार कुछ लोग पहुंचकर असलहा के बल पर उसे रोक लिया। इसके बाद उसे गाड़ी से खींचकर हथियार की बट व हॉकी-डंडा से पिटाई कर दी। सिर फटने से हरीश बेहोश कर जमीन पर गिर गया और हमलावर फरार हो गये। आसपास के लोगों  ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती निवासी ब्लॉक प्रमुख अतुल सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 308 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया है। एसओ सुखपुरा दुर्गेश मिश्र का कहना है कि ब्लाक प्रमुख गड़वार अतुल सिंह के साथ ही दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।


रोहित सिंह 'मिथिलेश'

Post a Comment

0 Comments