बैरिया, बलिया। ट्रैक्टर से गिरकर एक युवा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना मंगलवार की देर रात उस समय हुई, जब लालगंज से लाल बालू गिराकर ट्रैक्टर बैरिया आ रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लाल बालू गिराकर ट्रैक्टर लौट रहा था। ड्राइवर के बगल में संजय पासवान (30) पुत्र दशरथ पासवान बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चांदपुर स्थित एफसीआई गोदाम के पास अचानक ट्रैक्टर के सामने एक कुत्ता आ गया। इससे ट्रैक्टर असंतुलित हो गया, जिससे संजय नीचे गिर गया और उसके ऊपर से ट्राली गुजर गयी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है। जिम्मेदारों के खिलाफ मामला दर्ज होगा।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
0 Comments