बैरिया, बलिया। बीएसटी बंधे पर टोला बाजराय गांव के सामने चिमनी के निकट से 40 लीटर शराब के साथ चौकी इंचार्ज चांद दियर गणेश पांडे ने बकुलहा नई बस्ती निवासी लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार किया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि लक्ष्मण यादव कच्ची अपमिश्रित शराब लेकर बिहार बेचने के लिए जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर उसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। बीस बीस लिटर के जरिकेन में 40 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब उसके पास से बरामद की गई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
0 Comments